saraikela

Feb 18 2024, 16:10

सरायकेला : संदेशखाली की घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने किया पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन।


सराईकेला: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं संग हुए अत्याचार की घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया .

 मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने कहा कि हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी उनके तुष्टिकरण नीति को उजागर करती है.

जिस तरीके से संदेशखाली का पार्षद शाहजहां शेख और उसके गुंडों ने वहां की महिलाओं पर जिस तरह से अत्याचार किया है, वह अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। इतने होने के बावजूद ममता बनर्जी की पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

saraikela

Feb 18 2024, 13:53

पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया थानाक्षेत्र में रेलवे पटरी पर मिले चार लोगों के शव का अभी तक नही हुआ शिनाख्त

*

चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया थानाक्षेत्र में चार लोगों की हत्या के मामले में एसपी ने एसआईटी टीम का किया गठन।

 रेलवे ट्रैक पर मिले महिला और दो बच्चों की हुई शिनाख्त। पुरूष के शव की अबतक नहीं हुई है शिनाख्त। 

एसपी आशुतोष शेखर नें किया बड़ा खुलासा कहा परिवारिक विवाद में चाचा ससुर व देवर नें मिलकर की है हत्या। 

कोल्हान के चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया थानाक्षेत्र के तालाबुरु और केन्दपोसी स्टेशन के बीच कल सुबह चार लोगों का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। मृतकों में एक पुरूष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। मृतक महिला की पहचान नुरदा गाँव के रायवारी सिंकु के रूप में हुई है और दोनों मृतक बच्चे भी उसके हैं। 

जबकि मृतक पुरुष की पहचान नहीं हुई है। जिला के एसपी आशुतोष शेखर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जगन्नाथपुर के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है, जिसमें हाटगम्हरिया और झींकपानी और टोंटो थाना प्रभारी भी शामिल हैं। 

पुलिस के 

अबतक के जाँच में प्रथम दृष्टया यह मामला परिवारिक विवाद के कारण हत्या किये जाने से संबंधित प्रतीत हो रहा है।

saraikela

Feb 17 2024, 17:31

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, धान अधिप्राप्ति, NFSA, ग्रीन राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं के अध्ययतन स्थिति का क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने नेतृत्व में पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी एमओ/एजीएम /डीएसडी आपसी तालमेल स्थापित कर प्रत्येक दिन लक्ष्य निर्धारित कर (150-200 कविंटल) धान खरीद करें, साथ ही विभिन्न माध्यम से सभी पंजीकृत किसानो को धान अधिप्राप्ति केन्द्रो पर ही धान बिक्री हेतू जागरूक कर प्रेरित करें ताकि किसानो को उचित मूल्य प्राप्त हो सकें। 

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी लाभुकों को ससमय राशन मिले, साथ ही दाल वितरण योजना की जानकारी देकर सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान आगामी 20 फरवरी तक फ़रवरी माह का शत प्रतिशत राशन वितरण करने, तथा मार्च माह के राशन वितरण हेतू यथाशीघ्र DGS कार्य को पूर्ण कर 20 मार्च तक मार्च माह का राशन वितरण पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें ऐसे परिवार (शहरी क्षेत्र) जीनके द्वारा पिछले छः माह से राशन उठाव नहीं किया गया उनके नाम डिलीशन हेतू प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

 साथ ही विभिन्न माध्यम से राशन वितरण, धान खरीद से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों तथा PGMS पोर्टल पर लंबित शिकायतों का जाँचोपरान्त नियमसँगत करवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त UID सिडिंग के लंबित कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने, नाम सुधार तथा डीलिसन सम्बन्धित मामलों को जिला स्तर पर फारवर्ड करने तथा विभिन्न माध्यम से लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सभी सुयोग्य लोगो को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने ऐसे प्रखंड जहां राशन वितरण एवं सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना अंतर्गत कार्य प्रगति धीमी पाई गई, वहां विशेष रूचि के तहत अभियान चलाकर लंबित कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजनाओं के नियमित समीक्षा करने तथा ऐसे डीलर जिनके द्वारा कम राशन वितरण किया गया है, का गोदाम का स्टॉक निरीक्षण करते हुए जाँच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।

बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से अपर उपायुक्त श्री रविन्द्र गगराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू लाल मिश्रा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी गोदाम प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Feb 17 2024, 14:35

सरायकेला : पांच दिवसीय ऐतिहासिक हारुडीह मेला का हुआ शुभारंभ

सरायकेला : प्रखंड के हारुडीह में आज से पांच दिवसीय ऐतिहासिक सांस्कृतिक मेला का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार देर शाम को रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने फीता काट कर किया। 

इस अवसर पर आजसू केंद्रीय महासचिव रविशंकर मौर्या, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, मेला कमिटी के सचिव लक्ष्मीकांत महतो, कृष्णा महतो, सनत महतो, नरेन महतो आदि मौजूद रहे। मौके पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड के हारुडीह गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमिटी हारुडीह - धातकीडीह द्वारा 1911 ई0 में माता सरस्वती की मंदिर स्थापना किया गया है।

 सरस्वती पूजा के दो दिन बाद शुरू होने वाली यहां के पांच दिवसीय मेला झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा राज्य में ख्याति प्राप्त है। तीन राज्यों के लाखों श्रद्धालु मेला में आते हैं और माता सरस्वती के चरणों में माथा टेक कर विद्या बुद्धि ज्ञान का आशीर्वाद लेते हैं। 

मेला में विभिन्न भाषाओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, संथाली ड्रामा आदि आकर्षण का केंद्र होता है। उन्होंने कहा कि विद्या की देवी माँ शारदा जिस मस्तिष्क में विराजमान होती है, वह सभी गुणों से सुशोभित हो जाता है, और समस्त संसार में उसकी ख्याती बढ़ती है।

 पूजा व मेला कमिटी के सचिव लक्ष्मीकांत महतो ने बताया कि पूर्वजों द्वारा शुभारंभ किया गया सरस्वती मेला आयोजन का परंपरा को सैकड़ों वर्षों से मनाते आ रहें हैं। मेला में विभिन्न भाषाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संगम श्रद्धालु और दर्शकों के लिए आस्था व आकर्षण रहता है। हरेलाल महतो ने कहा कि ऐसे हारुडीह, जयदा, छाता पोखर आदि प्राचीन मेला की वजह से हमें अपने सांस्कृतिक विरासत का दर्शन होता है, ऐसे मेले का संरक्षण भी जरूरी है।

saraikela

Feb 16 2024, 20:19

ग्रामीण भारत बंद को लेकर चांडिल चौक बाजार में किया गया नुक्कड़ सभा

सरायकेला : मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर और किसान संगठनों के संयुक्त मंच की ओर से राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की गई है। इसी के समर्थन में आज चांडिल चौक बाजार में किसान संगठन एआईकेकेएमएस तथा छात्र संगठन एआईडीएसओ, एआईडीवाईओ, ऑल इंडिया किसान सभा एवं अग्रगामी किसान सभा के तरफ से चांडिल चौक बाजार में नुक्कड़ सभा किया गया। सभा में किसान संगठन के जिला सचिव आशुदेव महतो ने कहा कि किसानों का मांग एमएसपी गारंटी, बिजली बिल 2022 को वापस लेने आदि की मांगो को लेकर लगातार आंदोलन चला रही है, परंतु केंद्र सरकार हमारे देश के किसानों को एमएसपी गारंटी कानून की मांग नहीं देना चाहती। इस अवसर पर आसुदेव महतो, धीरेन गोढ़, अनंत कुमार महतो, एआईडीएसओ जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो सचिव प्रभात कुमार महतो, एआईडीवाईओ राज्य सचिव हराधन महतो, ऑल इंडिया किसान सभा जिला सचिव सुरेंद्र नाथ महतो, अग्रगामी किसान सभा के रंजीत महतो, राधानाथ कुमार, मोहमद यूनुस, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक कालीचरण महतो, जगदीश महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Feb 16 2024, 20:07

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में हुआ नवनिर्मित तेज नारायण हॉकी फील्ड का उद्घाटन


सरायकेला:- नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल मे शुक्रवार को नवनिर्मित तेज नारायण हॉकी फील्ड और लड़को के लिए निर्मित छात्रावास का उद्घाटन नौरंगराय सुर्यदेवी ट्रस्ट से आये हुए बिनोद खैतान और अन्य ट्रस्ट के सदस्य की उपस्थिति मे हुआ। तेज नारायण हॉकि फील्ड का उद्घाटन संजय खैतान और साधना खैतान के द्वारा किया गया। 

लड़को के छात्रावास का उदघटन पदम खैतान जी के द्वारा किया गया। कार्यकर्म का शुभारंभ सभी अतिथि के द्वारा दीप जला कर किया गया सभी अतिथि का परिचय विद्यालय के सचिव शिशिर कुमार चटर्जी के द्वारा किया गया। इसके बाद सभी अतिथि को विद्यालय के द्वारा गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 

ट्रस्ट से चंद्रकला खैतान, निकेत खैतान, दीप्ति खैतान, अनुताम् खैतान, सुरेंद्र खैतान, उमा खैतान, श्रीमंगला खैतान, संदीप खैतान, मंजरी गुप्ता, समाना डलमिया, अनुपमा डलमिया, अरविंद खैतान, अर्चना खैतान, दीपक खेमका, शोभा खेमका उपस्थित थे।

saraikela

Feb 16 2024, 18:14

चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा बने मंत्री, जश्न मनाने की तैयारी, जोबा माझी की हुई छुट्टी


चाईबासा : कोलहान प्रमंडलिय चाईबासा के सदर विधायक दीपक बिरूवा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मंत्रीमंडल में आखिर कार मंत्री बनाया गया।हलांकि अभी कुछ घंटे बाकी है मंत्री मंडल का विस्तार और शपथ ग्रहण में।

 दीपक बिरूवा के मंत्री बनाए जाने की चर्चा से चाईबासा मेंं खुशी का लहर दौर गया है और पार्टी कार्यकर्ता अब जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये है।वैसे विधायक दीपक बिरूवा क्षेत्र के विकास के लिए जहां हमेशा तत्पर होकर काम करते रहे वहीं पार्टी संगठन को भी मजबुत बनाने में बड़ा सहयोग रहा है।साथ ही हो बहुल क्षेत्र की समस्याओ को लेकर तथा भाषा को लेकर सदन के पटल पर मुखर होकर रखने में भी अपनी छाप बराबर छोड़ी है। 

हाल ही में जब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा जेल भेजने के मामले पर भी मुखर होकर जहां केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए अपनी बातों के रखें वास्तविक में एक आंदोलकारी नेता के रूप में अपनी पहचान दी।अब बात करेगें विधायक दीपक बिरूवा की राजनितिक सफर की शुरूआत की तो दीपक बिरूवा आजसु पार्टी से राजनिती शुरू कियें उन्होनें पहली बार वर्ष 1990 में आजसु पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े फिर 1991 में लोकसभा का चुनाव लड़े तथा जनतादल के टीकट पर 1995 में विधायक बने फिर जेएमएम पार्टी में 1997 में शामिल हुए और 2000 में जेएमएम पार्टी के टीकट पर चुनाव लड़े उसके बाद 2005 में निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े तथा 2009 से में पहली बार जेएमएम के टीकट से चुनाव लड़ कर विधायक बने तथा वर्ष 2014 और 2019 में लगातार तीन बार विधायक चुने गये।लगातार तीन बार जितकर हैट्रीक बनातै हुए झारखंड विधानसभा में अपना परचम लहराया। 

विधायक दीपक बिरूवा के चुनावी राजनिति में शुरूअती दौर से उनके सार्थी के रूप चाईबारा के समाजसेवी सह पार्टी कार्यकर्ता में काम कर रहे घनश्याम दरबारा 1990 से अब चुनाव अभिकर्ता बने रहें है। वैसे तो दीपक बिरूवा एक कुशल और शैक्षणिक परिवार से आते है। हो बहुल क्षेत्र कोलहान प्रमंडलिय चाईबासा में आलाकेय मुण्डा परिवार से भी आतें है वैसे कहा जाय राजनिती उनको बिरासत में मिली है।

कहा जाता विधायक दीपक बिरूवा हाटगम्हरीया प्रखंड के छोटा सा कसबा जाने जानेवाली सिंदरी गौड़ी गांव के रहने वालें है और शादी सरायकेला खरसांवा में हुई उनके दो पुत्री है। राजनितीक सफर हमेशा एक योद्वा के रूप में रहा है। इधर चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा को मंत्री बनाये जाने पर ग्रामीण संवेदक संघ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया। 

कोल्हान के सबसे लोकप्रिय विधायक दीपक बिरूआ को चंपई सोरेन सरकार में मंत्री बनाने का फैसला होने से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री डोगर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी और मुख्य्मंत्री चंपई सोरेन जी का आभार जताया है। पार्टी के द्वारा कोल्हान के इस हो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता की मांग को पुरा किया है। श्री बिरूआ को मंत्री बनाने से सिंहभूम और कोल्हान का चहुमुखी विकास होगा।आज का दिन बहुत खुशी का एयर शुभ दिन का है।

 श्री डोगर ने बहुत उत्साहित अंदाज में कहा कि दीपक को मंत्री बनते देखना मेरे लिए किसी सपना को सच होने जैसा है।

saraikela

Feb 16 2024, 18:11

पातकुम में विधायक सविता महतो व राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का किया उद्घाटन


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम राम मंदिर नवकुंज प्रांगण (करकरी नदी पुलिया के सामने) में सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा आयोजित 

श्री श्री नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का शुक्रवार को विधायक सविता महतो व राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। 

नौ दिवसीय श्री श्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन के राधा कुंज में विधायक सविता महतो ने पुजा पाठ कर क्षेत्र की मंगलकामना कि। इस दौरान उन्होंने बारी बारी से सभी नो कुंजो का परिभ्रमण कर माथा टेका। नवकुंज के लिए अलग अलग नौ कुंज में संकिर्तन का शुभारंभ किया गया जो निर्विवाद रूप से राधा गोविन्द नाम नौ दिन रात तक गुंजायमान रहेगा। महायज्ञ के लिए 58 संकिर्तन मंडली के करीब 12 सौ लोगों के ठहरने के लिए पंडाल, कमेटी पंडाल, स्वागत कक्ष आदि का निर्माण किया गया है।

विधायक ने कहा नो कुंजो में लगातार रात दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा। उन्होंने श्रद्धा का इस महा आयोजनकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया। इस दौरान विधायक ने निजी स्तर पर नव कुंज मंदिर निर्माण में सहयोग कि बात कही। इसके पूर्व कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, भाजपा नेता भुषण मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंकी देवी, संजय मंड़ल, सुभाष दत्ता, संभूनाथ महतो, कालिदास आदित्यदेव, सपन सिंह देव, मनोरंजन महतो, अमित सिन्हा, पशुपति बागची आदि सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

saraikela

Feb 16 2024, 18:09

माघ शुक्ल सप्तमी / अचला सप्तमी के दिन भगवान भास्कर जन्मोत्सव सह यज्ञ का आयोजन


सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर में प्रतिवर्ष की भांति मगब्राह्मण एसोसिएशन, सरायकेला- खरसावां की ओर से इस वर्ष भी माघ शुक्ल सप्तमी / अचला सप्तमी के दिन आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में एक दिवसीय भगवान भास्कर जन्मोत्सव सह यज्ञ का आयोजन पूर्ण सौहार्द के साथ किया गया।

 इसे लेकर पूरा माहौल धार्मिक भक्तिमय बना रहा।

इस मौके पर सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकालकर मंडप प्रवेश कराया गया, उसके बाद भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा अर्चना, आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा हवन एवं महाआरती की गई. महिलाओं एवं बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, सर्वविदित है कि सूर्यपूजा के प्रसाद में नमक वर्जित है। 

पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया

एवं प्रतिभागी विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण की गई। सूर्यपूजा के यजमान श्री मनोज कुमार मिश्र को आचार्य श्री धनंजय मिश्र के कर्णप्रिय मंत्रोच्चार द्वारा पूजन कराई गई।इस अवसर पर सेकडो महिलाए पुरुष उपस्थित थे।

saraikela

Feb 16 2024, 18:08

देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस उतरी सड़क पर , किया पैदल मार्च


चाईबासा : देश के किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद की घोषणा की है। किसानों का यह राष्ट्रव्यापी बंद कृषि उत्पादो पर न्यूनतम सर्मथन मूल्य की गारंटी, बेरोजगारी एवं केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है। 

 जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन किया तथा देश भर में आजीविका से जुड़े मुख्य मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने हेतु एकजुटता प्रदर्शित किया ।कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन करते हुए शुक्रवार सुबह को कांग्रेस , भवन, चाईबासा से शहर में सांकेतिक विरोध करते हुए पैदल मार्च किया ।

 पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने किसानों के सम्मान में कांग्रेस है मैदान में , हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है , जय जवान जय किसान , नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद , अर्जुन मुंडा मुर्दाबाद आदि नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया ।

कांग्रेसियों ने कहा कि जब पिछली बार किसान तीन काले कानूनों को लेकर धरना दे रहे थे, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे माफी मांगते हुए कहा था कि मैं तीनों कानून वापस लेता हूँ । न्यूनतम समर्थन मूल्य की समस्या का समाधान निकालने के लिए जल्द ही एक कमिटी बनेगी। आज इन बातों को दो साल से ऊपर हो गए, कोई कमिटी नहीं बनाई गई। आज जब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर फिर से धरना दे रहे है, तो उनपर रबर की गोलियां चलाई जा रही है, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे है, रास्ते में कीलें बिछाई जा रही है। 

किसानों पर जो अत्याचार और अन्याय भाजपा एवं मोदी सरकार ने किया है, वो आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से झूठ बोलने, किसानों को आतंकवादी और विदेशी एजेंट कहे जाने के लिए भी मांफी मांगें।

पैदल मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , कांग्रेस जिला महासचिव राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , बालेमा कुई , लियोनार्ड बोदरा , कैरा बिरुवा , प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, सचिव जगदीश सुंडी , वरीय कांग्रेसी घनश्याम गागराई , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर , अमन महतो , महिला नेत्री सत्यशीला हेम्ब्रम , गीता पुरती , मालती कालुण्डिया , निर्मला , रीता पुरती , विजय सिंह तुबिद , जहाँगीर आलम , सुरसेन टोपनो , विक्रमादित्य सुंडी , बच्चन खान , बिघ्नो राज दास , राकेश सिंह , सुशील दास , ब्रज मोहन देवगम , जाम्बिरा आदि शामिल थे।